विद्यालयों के बाहर चस्पा करें क्षेत्रीय कार्यालय का नाम
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: यूपी बोर्ड मुख्यालय ने हाईस्कूल, इंटर के परीक्षार्थी व कक्षा नौ व 11 के पंजीकरण के समय निर्देश दिया था कि परीक्षार्थी व छात्र-छात्रओं का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तारीख आदि की वर्तनी दुरुस्त करके क्षेत्रीय कार्यालय भेजने का निर्देश दिया था। यह सब कालेज प्रधानाचार्यो को करना था। लेकिन, इस कार्य में किसी तरह का सुधार नहीं मिला है।
ऐसे में बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे सभी राजकीय, अशासकीय सहायताप्राप्त व वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दें कि वे विवरण भेजने में सतर्कता बरतें और हर कॉलेज के सामने क्षेत्रीय कार्यालय का नाम चस्पा करें, ताकि परीक्षार्थी व छात्र-छात्रएं उससे अवगत हों। बोर्ड सचिव ने मेरठ, बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर व वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय व उनके क्षेत्र में आने वाले जिलों की सूची भी जारी की है।
आयोग अध्यक्ष से मांगा मिलने का समय
राब्यू, प्रयागराज: एलटी समर्थक मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग अध्यक्ष से मिलने की तैयारी कर रहा है। इसके मद्देनजर मोर्चा ने सोमवार को आयोग में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में एलटी ग्रेड पेपर लीक प्रकरण की जांच की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है। साथ ही एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों का रिजल्ट कब तक जारी होगा उसको लेकर मिलने का समय मांगा गया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों ने ई-मेल के जरिए भी अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा है।