बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
जागरण संवाददाता, लखनऊ : 18 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी है लेकिन, अभी तक केंद्र निर्धारण के लिए आवेदन प्रक्रिया की नहीं समाप्त हो सकी है। राजधानी स्थित राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों के सोमवार तक कुल 224 आवेदन ही हुए हैं। परिषद की ओर से आवेदन की तिथि छह सितंबर से बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी गई है।
विद्यालयों की हीलाहवाली को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने केंद्रों की वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया के लिए रिमाइंडर भेजकर निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द से जल्द विभागीय अधिकारी निरीक्षण कर आपत्तियों का निस्तारण करें और केंद्र फाइनल किए जा सकें। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी में कुल 786 राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालय हैं, जिसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर 224 विद्यालयों द्वारा केंद्र बनाए जाने के लिए आवेदन किया गया है। अभी 586 विद्यालयों ने आवेदन नहीं किया गया है। बीते सत्र में कुल 112 केंद्र थे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आवेदन की तिथि 20 सितंबर की, अब तक 224 कॉलेजों ने किया आवेदन, भेजा गया रिमाइंडर