सीबीआइ करेगी छात्र की मौत की जांच
जागरण संवाददाता, मैनपुरी: भोगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में छात्र अनुष्का पांडे की मौत की जांच अब सीबीआइ करेगी। मंगलवार देर रात शासन से इस आशय की जानकारी मिलने के बाद आधी रात डीएम ने छात्र के माता-पिता को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया।
शहर के आगरा रोड निवासी सुभाष चंद्र पांडेय की पुत्री अनुष्का पांडेय कक्षा 11 की छात्र थी। 16 सितंबर सुबह विद्यालय के हॉस्टल के एक कमरे में उसका शव लटका मिला था। छात्र के परिजन इसे हत्या बता रहे थे। प्रधानाचार्य, वार्डन और एक छात्र के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इस मामले में प्रधानाचार्य निलंबित कर दी गईं। पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही थी। माता-पिता सीबीआइ जांच की मांग करते हुए 24 सितंबर से आमरण अनशन पर थे। इस पर शासन ने एसटीएफ को सौंप दी थी। मगर परिजन सीबीआइ जांच पर भी अड़े थे। इस पर डीएम ने प्रदेश सरकार को सीबीआइ जांच को संस्तुति भेजी थी।
मंगलवार देर रात प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को सीबीआइ जांच की सिफारिश भेजी गई। इसकी जानकारी मिलने पर रात 12:30 बजे डीएम पीके उपाध्याय और एसपी अजय शंकर राय अनशन स्थल पर पहुंचे और छात्र के परिजनों को जानकारी देकर अनशन खत्म कराया। छात्र के पिता सुभाषचंद पांडेय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब निष्पक्ष जांच होगी और बेटी को न्याय मिल सकेगा।
मंगलवार रात भूख हड़ताल समाप्त होने के बाद अनुष्का की मां को चेकअप के लिए अस्पताल ले जाती पुलिस’ जागरण
मामले में परिजनों की मांग के अनुसार शासन को पत्र भेजा गया था। जिसके बाद आधार पर शासन ने केंद्र को सीबीआइ जांच की सिफारिश भेज दी है।
पीके उपाध्याय, डीएम
सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल मेंलटका मिला था छात्र का शव
मंगलवार देर रात को भूख हड़ताल समाप्त कराने को अनुष्का के माता-माता को समझाते जिलाधिकारी पीके उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय’ जागरण