शिक्षक भड़के, दिया धरना
जागरण संवाददाता, बागपत: उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के आह्वान पर शिक्षकों ने डीआइओएस दफ्तर पर प्रदर्शन कर धरना दिया। संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. उमेश चंद त्यागी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ खिलवाड़ कर रही है। माध्यमिक विद्यालयों का अस्तित्व खत्म करने पर तुली है सरकार। उन समेत कई शिक्षक नेताओं ने अपने विरोधी गुट के शिक्षक नेताओं पर तंज कसा कि आने वाले चुनाव में उन्हें विधान परिषद में जाने से रोका जाएगा।
शिक्षकों ने प्रभारी डीआइओएस अंतरिक्ष कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण-2019 को वापस लेने, शिक्षको कैशलेस चिकित्सा की सुविधा देने, प्रधानाचार्यों की भर्ती लिखित परीक्षा से कराने व एलटी ग्रेड शिक्षकों को मौका देने की मांग की।संबद्ध प्राइमरी शिक्षकों का वेतन समय से दिलाने, 7वें वेतन आयोग की संस्तुति के आधार पर विभिन्न भत्तों का भुगतान कराने समेत कई मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। डीआइओएस से लंबित समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री सुशील चौधरी, जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रकाश शर्मा, जिला मंत्री दीपक कुमार नैन, सुदेश भारती आदि मौजूद रहे।