प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
महराजगंज, लक्ष्मीपुर । प्ररेणा ऐप को लेकर विकास खंड के शिक्षकों ने बुधवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान शिक्षकों की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज को संबोधित एक 12 सूत्रीय मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया।
सरकार की ओर से प्रेरणा एप लागू किए जाने के निर्णय के विरोध में विकास खंड के शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केन्द्र लक्ष्मीपुर पर धरना देकर विरोध किया। धरना में शिक्षकों ने शासन की नीतियों को गलत बताते हुए उसका पुरजोर विरोध करते हुए शासन विरोधी नारेबाजी किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी व जूनियर हाईस्कूल स्कूल शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष विचित्र नारायण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से धरने का नेतृत्व किया। दोनो ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ मनमाना रवैया अपना रही है। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में प्रेरणा एप से हाजिरी का विरोध, पुरानी पेंशन की मांग, शिक्षकों की पदोन्नति, विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की मांग, स्थानांतरण की मांग सहित 12 सूत्रीय मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान हरिश्चंद्र चौधरी, सुदामा चौहान, जयहिंद पटेल, विनय कुमार सहनी, जनार्दन प्रसाद, दुर्गेश कुमार, ध्रुवनारायण गुप्ता, सुरेश प्रसाद, दयानन्द त्रिपाठी, संजय पटेल, विन्जन प्रसाद, रामसेवक यादव, मोहन कुमार, शर्मिष्ठा सिंह, संजय सिंह, चन्द्र प्रकाश मौर्य, रवि यादव, मनीष सिंह, विजय कांत पांडेय, दुर्गेश कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।