शक्तिपरियों को बताया मीना मंच का महत्व
संसू, भोगांव : नगर के छोटा बाजार में स्थित ब्लॉक शैक्षिक संसाधन केंद्र पर मीना मंच की शक्ति परियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर उन्हें ज्ञानवर्धक बातें बताई गई। असुरक्षा की भावना से दूर रहने के लिए हमेशा मन में आत्मविश्वास बनाए रखने की सीख प्रशिक्षकों ने दी।
शनिवार को प्रशिक्षण प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित बनाने के साथ उन्हें आत्मबल देना भी अत्यंत आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को स्कूल आते जाते समय किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर तुरंत आवश्यक कदम उठाने की जानकारी दी गई। एबीआरसी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि मीना मंच के माध्यम से बालिकाओं के मन में आत्म विश्वास के जज्बा जगाने का प्रयास किया जा रहा है। बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रशिक्षक कंचन मिश्र, मोहम्मद शमीम, ब्रजेश कुमार, मोहम्मद रफी खां, राजीव गुप्ता, मोहम्मद जावेद, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।