मोहम्मदाबाद में टापू बन गया शास्त्री नगर का विद्यालय
संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : झमाझम बारिश से से शास्त्री नगर प्राथमिक विद्यालय टापू बन गया। विद्यालय के दोनों ओर तालाब है और पानी के निकास का रास्ता बंद है। जिस कारण बारिश होने पर स्कूल के आसपास तीन चार फुट पानी भर जाता है।
बारिश न होने पर भी तालाब का गंदा पानी भरा रहता है। जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। जलभराव के कारण जहरीले कीड़े भी निकल आते हैं। बारिश में बच्चों को गांव में कमरा किराए पर लेकर पढ़ाना पड़ता है। प्रधानाध्यापिका रीता शुक्ला ने बताया कि तालाब के पानी का निकास बंद होने से स्कूल के आसपास जलभराव रहता है। इसकी शिकायत डीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी व नगर पंचायत में भी की गई है। बारिश होने पर स्कूल तक कोई नहीं पहुंच सकता। ब्लाक संसाधन केंद्र अबंतीबाई नगर के भवन के आसपास भी बारिश में पानी भर गया है। भवन के अंदर भी पानी घुस जाने से कर्मचारी भवन तक नहीं पहुंच सके।
शिक्षिका ने कक्ष से निकाला पानी
शमसाबाद : पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंझना के कमरों में पानी भर जाने से शुक्रवार सुबह विद्यालय पहुंचे अध्यापक व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बच्चों तथा अध्यापकों ने मिलकर कमरों से पानी निकाला। एबीआरसी महेंद्र यादव ने बताया कि रेलवे द्वारा विद्यालय के पीछे मिट्टी डलवाई गई है।
जिससे उधर ऊंचाई हो जाने के कारण पानी जंगलों से कमरों में भर गया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय जानकीपुर, प्राथमिक विद्यालय गढ़िया सौदान की बाउंड्रीवाल की गिर गई है। बाउंड्री वाल रात में गिरी, अगर दिन में गिरती तो कोई घटना भी हो सकती थी।