सीबीएसई :टॉप शिक्षकों के बेस्ट स्टडी मैटीरियल से पढ़ेंगे छात्र
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबद । स्कूल स्तर पर बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए ऑनलाइन तालीम का दायरा बढ़ाया जा रहा है। पहले दीक्षा एप के माध्यम से प्राइमरी और जूनियर शिक्षा को रोचक बनाने की पहल की गई थी। अब विद्यादान प्रोग्राम के तहत गांव-गांव तक के सीबीएसई ने स्कूलों में श्रेष्ठ शिक्षकों का पढ़ाने का तरीका से लेकर स्टडी मैटेरियल तक ऑनलाइन पहुंचाने की तैयारी है।
इस प्रोग्राम के तहत पहले सभी सीबीएसई स्कूलों से विषय संबंधित कंटेंट और वीडियोज एक लिंक के माध्यम से बोर्ड ने एकत्रित किया है। इसमें उन्हीं शिक्षकों के कंटेंट और वीडियोज चुने जा रहे हैं, जो कि बेस्ट हों और एनसीईआरटी पर आधारित हों। इससे दिल्ली से लेकर किसी छोटे से शहर या कस्बे के सीबीएसई स्कूल का छात्र भी इस कंटेंट का लाभ उठा सकेगा। फिलहाल यह लिंक स्कूल प्रिंसिपलों के माध्यम से सभी स्कूलों में भेजा गया है। खास बात यह है कि एक क्लिक में छात्र बिना किसी चार्ज के बेहतर से बेहतर मेथोडोलॉजी से अपने सवालों का हल जान सकेंगे।
शिक्षकों को दिया विद्यादान का मंच
विद्यादान प्रोग्राम एक ऐसा मंच है, जहां शिक्षक अपनी शिक्षा की बेस्ट पद्धति और स्टडी मैटेरियल को ऑनलाइन पूरे देश के छात्रों के साथ साझा कर सकेंगे। इसके तहत देश भर के सीबीएसई स्कूलों ने बोर्ड को अपनी शिक्षा की बेहतर पद्धति को दान किया है। अब बोर्ड इसे देश भर के छात्रों तक पहुंचाने की तैयारी में है। पहले चरण में कक्षा छह से दसवीं तक के छात्रों के लिए ई-कंटेंट तैयार किया गया है। जो कि हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए है।
छात्रों के साथ ही शिक्षकों का भी विकास
इस ई-कंटेंट में जहां एक ओर छात्रों के लिए विभिन्न विषयों का बेहतर कंटेंट उपलब्ध होगा, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों के लिए भी पाठ योजना तैयार करना, विषय वस्तु की बेहतर व्याख्यान के तरीके, मार्किंग स्कीम, अनुभव आधारित विषय वस्तु, प्रश्न बैंक बनाने से संबंधित बेहतर टिप्स ऑनलाइन मौजूद होंगे। इससे वह शिक्षा के बेहतर तरीके सीखकर अपने स्कूल के बच्चों को रोचक और बेहतर तालीम दे सकेंगे।
दीक्षा एप पर मुरादाबाद मंडल के शिक्षकों का भी योगदान
दीक्षा एप पर मुरादाबाद मंडल के दो शिक्षकों ने अपना योगदान दिया है। इनमें वीरपुर बरियार प्राइमरी स्कूल मुरादाबाद के शिक्षक अमित कुमार के विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के कंटेंट को शामिल किया गया है। इसके अलावा अमरोहा के शिक्षक जितेंद्र तिवारी ने दीक्षा एप में गणित विषय में कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपना योगदान दिया है।
वर्जन
विद्यादान प्रोग्राम एक ऐसा मंच है, जहां न केवल छात्र बल्कि शिक्षक भी लाभान्वित होंगे। सह-उदय थीम पर इसको विकसित किया गया है। ताकि मेट्रो सिटी से लेकर गांव तक के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का एक समान शैक्षिक विकास किया जा सके।
हेमंत कुमार झा, प्रिंसिपल, आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल
वर्जन
सभी पढ़ें, सभी बढ़ें योजना को सफल बनाने में सीबीएसई बोर्ड द्वारा विद्यादान योजना प्रारंभ की गई है। इसके लिए कुछ लिंक जारी किए गए हैं। इनसे जुड़कर शिक्षक और छात्र विद्यालाभ अर्जित कर सकते हैं।
सुनीता भटनागर, प्रिंसिपल, बोनी एन पब्लिक स्कूल