बीएसए कार्यालय पहुंचे एडी बेसिक, तलब की पत्रावली
कक्ष के सभी केबिन व साफ -सफाई को भी देखा...
देवरिया: एडी बेसिक गोरखपुर मंगलवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिला परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान कक्ष को सुसज्जित किए जाने के मामले में पत्रावली तलब की तथा कक्ष का निरीक्षण भी किया।
एक ठेकेदार ने राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ को शिकायती पत्र भेजकर सर्व शिक्षा अभियान के तहत धन के दुरुपयोग की शिकायत की है। ठेकेदार का आरोप है कि कक्ष को सुसज्जित कर धन का दुरुपयोग किया गया है। ठेकेदार ने जांच कर कार्रवाई की मांग की। इस मामले की जांच एडी बेसिक गोरखपुर डा.सत्यप्रकाश त्रिपाठी को मिली है। वह दोपहर में बीएसए कार्यालय पहुंचकर एएओ डा.उपेंद्र मणि त्रिपाठी व लेखाकार लक्ष्मी नारायण वर्मा को बुलाए और उसके बाद जिला परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा विभाग का निरीक्षण किया। कक्ष में सभी पटलों के लिए अलग केबिन व साफ-सफाई देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कक्ष को सुसज्जित करने में कोई हर्ज नहीं है। इस तरह की व्यवस्था अन्य जनपदों में भी होनी चाहिए। इसके लिए निर्देश दिए जाएंगे। पत्रावली देखी गई है। कुछ कमियां मिली हैं।