प्राथमिक विद्यालय के गेट पर गंदगी का अंबार
जासं, बखिरा: सरकार स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है,वहीं बखिरा के प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर एकदम उलट नजर आ रही है। यहां गेट पर ही कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है। प्राथमिक विद्यालय बखिरा प्रथम के किचेन के सामने कस्बे का गंदा पानी जमा होता है। अंग्रेजी माध्यम के इस विद्यालय में 226 बच्चों का नामांकन है। मध्याह्न भोजन करने के बाद बच्चों को पानी पीने के लिए बाहर के हैंडपंपों पर जाना पड़ता है। इसके पीछे उनकी मजबूरी है कि स्कूल में लगा हैंडपंप दूषित पानी दे रहा है। स्कूल परिसर के गंदगी से अभिभावकों को बच्चों में संक्रामक रोगों के फैलने का अंदेशा बना रहता है। प्रधानाध्यापक सूफिया खातून ने बताया जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हल्की बारिश के बाद ही रसोइया कक्ष के सामने गंदा पानी जमा हो जाता है। गेट के सामने अतिक्रमण और कूड़ा रखे जाने को लेकर भी विरोध जताया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
गंदगी से फैल सकती है बीमारी, हो रही अनदेखी: इटवा, विकास खंड भनवापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पटखौली माफी में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफीउल्लाह, रमजान, पप्पू, अब्दुल्लाह आदि ने सफाई व्यवस्था बेहतर कराने की मांग की है।
बखिरा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के सामने अतिक्रमण ’ जागरण
दूषित जल उगल रहा हैंडपंप ’ जागरण
’>>गंदगी की चपेट में प्राथमिक विद्यालय बखिरा प्रथम
’>>दूषित पानी दे रहा विद्यालय पर लगा हैंडपंप