निफ्ट के छात्रों ने दौलतपुर की देहरी पर टेका माथा
जासं, रायबरेली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के छात्र-छात्रओं ने शुक्रवार को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के गांव दौलतपुर का भ्रमण किया। वहां ग्रामीणों से उनके साहित्य पर बात की और समझने की कोशिश भी की। साथ ही प्राइमरी और जूनियर स्कूल के बच्चों को स्वच्छता की सीख देते हुए चॉकलेट भी खिलाई।
हंिदूी सप्ताह के तहत निफ्ट निदेशक डॉ. भरत साह, असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार चौधरी, नीलिमा सिंह, स्टेट इंजीनियर कुमार अंबुज आनंद, सहायक प्रताप सिंह के साथ एमएफएम बैच के 50 छात्र-छात्रओं का दल दौलतपुर गांव पहुंचा। सभी ने जन्म स्थान के सामने स्थापित आचार्य द्विवेदी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर माथा टेका। इसके बाद आचार्य द्विवेदी द्वारा अपनी पत्नी की स्मृति में बनवाया गया स्मृति मंदिर और महावीर चौरा भी देखा। जूनियर और प्राथमिक स्कूल के बच्चों से रूबरू हुए। फैशन तकनीक के इन विद्यार्थियों ने बच्चों को कविताएं सुनाई और स्वच्छता की सीख दी। कक्षा 9 की छात्र पलक सिंह में कविता सुनाकर सबका दिल जीत लिया।
हिन्दी दिवस पर आचार्य महावीर प्रसाद क्षिवेदी के पैतृक गांव दौलतपुर स्थित जूनियरविद्यालय में बच्चो से मिलती निफ्ट की छात्र-छात्रएं व शिक्षक ’ जागरण