चहारदीवारी नहीं होने से खतरे में छात्रों की सुरक्षा
जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: फरेंदा तहसील क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं हो सका है। जिससे विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साथ ही बेसहारा पशु भी परिसर में बैठते हैं। जिससे चारों तरफ गंदगी फैल जाती है। तहसील क्षेत्र के फरेंदा, धानी, लेहड़ा, बृजमनगंज, समरधीरा, महदेवा सहित अन्य जगहों पर अभी बहुत से विद्यालयों का बाउंड्रीवाल नहीं हो सका है। जिससे विद्यालय परिसर बेसहारा जानवरों का शरण स्थल हो गया है। विद्यालय के छात्र प्रतिदिन खुले में एमडीएम खाते इस दौरान कुत्ता, बकरी व अन्य पशु उनके खाने की ताक में रहते है। कई बार तो कुत्तों द्वारा भोजन जूठा किए जाने पर भी बच्चे वही भोजन करने को मजबूर हो जाते हैं। उपजिलाधिकारी फरेंदा राधेश्याम बहादुर सिंह ने कहा कि मामले को शिक्षा विभाग से अवगत कराकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
’>>जानवरों के बीच एमडीएम खाने को मजबूर हैं बच्चे
’>>फरेंदा विकास खंड के अधिकांश स्कूलों में बाउंड्री नहीं