पोस्टकार्ड लिखकर शिक्षकों ने जताया विरोध
संवाद सूत्र, धाता: लंबित मांगों का समाधान न होने से नाराज शिक्षकों ने पोस्टकार्ड पर चिट्ठी लिखकर समस्याओं के निराकरण कराए जाने की मांग की है। शिक्षकों ने लंबित समस्याओं को संज्ञान में डालकर बरती जा रही हीलाहवाली को उजागर किया है। शिक्षकों ने प्रदर्शन करने के बाद डाक विभाग के जरिए चिट्ठी भेजी।
परिषदीय शिक्षक लंबित मांगों का समाधान न होने तथा प्रेरणा एप के विरोध में लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बीआरसी प्रांगण में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पोस्टकार्ड में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में पांच अध्यापक, एक प्रधानाध्यापक, क्लर्क तथा एक अनुचर, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक लिपिक, तीन अध्यापक तथा एक प्रधानाध्यापक दिए जाने की मांग की। शिक्षण कार्य के अलावा अन्य कार्यो से मुक्ति दिलाए जाने आदि 12 सूत्रीय मांगें पोस्टकार्ड में लिखकर प्रदर्शन किया। शिक्षक पदाधिकारियों का कहना था यह पोस्टकार्ड डाक से भेजे जाएंगे। पंकज सिंह, आशीष सिंह, अशोक सिंह, कईमुल हक, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार पांडेय, जयकीर्ति सिंह, शशांक सिंह, राजेश कुमार सिंह, नीरज सिंह, प्रियंका सिंह, पूनम सिंह, सतीश पांडेय, अभिषेक सिंह, देवेंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।
धाता बीआरसी के बाहर प्रेरणा एप के विरोध में प्रदर्शन करते शिक्षक ’ जागरण