शिक्षक चुनाव के लिए अभी से जुटें कार्यकर्ता
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर : जिला मुख्यालय स्थित र्सिकट हाउस में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जहां शिक्षक-स्नातक निर्वाचन को लेकर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षक-स्नातक निर्वाचन के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश ने कहा कि 2020 में प्रदेश में शिक्षक-स्नातक का चुनाव होना है। इसे लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य आरंभ होने वाला है।
पहली बार पार्टी शिक्षक स्नातक का चुनाव लड़ने जा रही है। इस चुनाव को हमें हर हाल में जीतना है। कार्यकर्ता इसे लेकर जुट जाएं, और टीम भावना के साथ कार्य करें। मंडल व विधानसभा स्तर पर अभियान चलाकर मतदाता फार्म भरवाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाएं।
विशिष्ट अतिथि सज्जन मणि त्रिपाठी ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान एक अक्टूबर से आरंभ हो रहा है। इस कार्य को समय से पूरा कर लें। मतदाताओं से संपर्क बढ़ाएं। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जेपी शाही ने की, संचालन जिला संयोजक शिक्षक स्नातक विजय शुक्ल ने किया। जिला महामंत्री मारकण्डेय शाही, केशवनाथ उपाध्याय, राणा प्रताप राव, सुधीर राव, डा. छेदी मिश्र, डा. रितेश सिंह, आनंद मिश्र आदि उपस्थित रहे।
पहली बार शिक्षक-स्नातक का चुनाव लड़ रही भाजपा, अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को बनाएं मतदाता