बढ़ रहे मोबाइल से जुड़े अपराध, सतर्कता जरूरी
संसू, तरबगंज (गोंडा) : क्षेत्र के विद्यालयों में शुक्रवार को पुलिस टीम ने यूपी कॉप एप की जानकारी छात्र छात्रओं को दी। बाल विकास ज्ञान मंदिर पहुंची पुलिस टीम की ओर से एसआइ आदित्य गौरव श्रीवास्तव ने लोगों को सुरक्षा और एप से जुड़ी सहायता पर विस्तार से बताया।
कहा कि आज के दौर में जितनी तेजी से मोबाइल का प्रचलन बढ़ा है, उससे कहीं तेजी से इससे जुड़े अपराध बढ़ रहे हैं। हमें समाज में सजग रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। यूपी कॉप एप के माध्यम से हम बिना थाने गए ही अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं। इस एप के माध्यम से पुलिस के पास बिना गए किसी अपराध सहित अन्य सूचनाओं के लिए ई-एफआइआर लिखवाया जा सकता है। चोरी, लूट, वाहन चोरी, छिनैती सहित अन्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
सीसीटीएनएस के प्रभारी हरिश्चंद्र तिवारी ने जांच और इस एप पर होने वाली कार्रवाई की जानकारी दी। इसके बाद एमडीबी सिंह इंटर कॉलेज व टैगोर पब्लिक स्कूल में छात्रों को जागरूक किया गया। मौके पर मनोज तिवारी, एपी सिंह, गीता देवी मौजूद रहे।
तरबगंज के स्कूल में छात्रओं को जानकारी देते एसआइ आदित्य गौरव श्रीवास्तव ’जागरण