मैनपुरी : बच्चों को खराब जूते बांटे, फर्म होगी ब्लैक लिस्टेड
बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों को जूते-मोजे के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इसमें सबसे कम रेट देने वाली हरियाणा की फर्म मंजीत प्लास्टिक को 26 जिलों में आपूर्ति का काम दिया गया है। इसी फर्म ने मैनपुरी में जूते-मोजे की आपूर्ति की है। वहां पाया गया कि सैंपल और आपूर्ति किए गए जूतों की क्वॉलिटी में काफी अंतर है। बांटने के लिए खराब क्वॉलिटी के जूते फर्म ने
दिए। मैनुपरी के डीएम की शिकायत पर अपर मुख्य सचिव (बेसिक) रेणुका कुमार ने उन्हें निर्देश दिया है कि वह फर्म को काली सूची में डालते हुए खराब क्वॉलिटी के जूते-मोजे वापस लें। जरूरी हो तो फर्म पर एफआईआर करवाएं
और मैनपुरी में किसी और फर्म से खरीद की जाए। सूत्रों के अनुसार, मैनपुरी के बाद एटा और कासगंज में भी फर्म के सप्लाई किए जूते खराब क्वॉलिटी के मिले हैं।• एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक स्कूलों में बच्चों को जूता-मोजा पहनाने की सरकार की नीति पर आपूर्ति कंपनियों की 'बदनीयत' भारी पड़ रही है। मैनपुरी में आपूर्तिकर्ता फर्म ने इतनी खराब क्वॉलिटी के जूते सप्लाई किए कि वहां के डीएम ने इसके बारे में शासन को लिख दिया। अब शासन ने फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर उसे ब्लैक लिस्टेड करने को कहा है।