कलर बेल्ट में सृष्टि, याना और ईशत ने मारी बाजी
जासं., गोरखपुर : जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में रविवार को पंत पार्क में आयोजित कलर बेल्ट परीक्षा में सृष्टि, याना व ईशत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सबसे आगे रहे। परीक्षा में कुल 35 खिलाड़ी सफल हुए।
संघ के उपाध्यक्ष लालदेव यादव ने बताया कि व्हाइट बेल्ट में वैष्णवी गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, आयुष गुप्ता, पंकज कुमार, अली खान, स्पर्श गोयल, इंद्रांगनी वर्मा, सृष्टि यादव, श्रेयांश यादव, रेवांश मणि त्रिपाठी, मेघना गुप्ता, सूवेरणा मिश्र, शिवांशी मिश्र, अंजलि गुप्ता, सहिष्णु प्रताप, आर्यवीर सिंह राजन, येलो बेल्ट में याना तरफदार, दर्श दीक्षित, ऋतिक गौर, अहर्निश राय, आयुष कुमार, मो. हम्माद, आदीब नौसाद, ग्रीन बेल्ट में अंशुमान राजभर, आदित्य राजभर, रिंकी चौहान, दीपशिखा आर्या, ग्रीन वन बेल्ट में ईशत चौधरी, जयंत प्रताप सिंह सफल हुए। उनकी उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सिध्देश्वर पांडेय, सचिव रविशंकर, प्रशिक्षक विशाल कुमार, सौरभ त्रिपाठी, बीना पासवान, अजित कुमार, नितिन सिंह, अभय यादव, सूरज कुमार आदि ने शुभकामनाएं दीं।
बेल्ट टेस्ट में 62 खिलाड़ी हुए सफल:गोरखपुर : योद्धा मार्शल आर्ट के तत्वावधान में आयोजित कलर बेल्ट परीक्षा में 62 प्रशिक्षु सफल घोषित किए गए। कुल 85 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया था। संस्था अध्यक्ष श्यामकिशुन ने बताया कि लिखित, प्रयोगात्मक व साक्षात्कार के आधार पर प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान संतोष मणि त्रिपाठी, मोहन आनंद, आजाद, शिवांगी यादव, हितूलता गोस्वामी, सर्वेश कुमार, संदीप कुमार, तृप्ति यादव, रोशन राव आदि मौजूद रहे।