मानदेय भुगतान को लेकर रसोइयों ने भरी हुंकार
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : मिड डे मिल रसोइया कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को रसोइयों ने बीएसए कार्यालय परिसर में मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर धरना दिया। कर्मचारियों ने कहा कि वह निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद फरवरी माह से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।
जिला संयोजक विजय नाथ तिवारी ने कहा कि काम करने के बावजूद मानदेय नहीं दिया जा रहा है। विभाग की लापरवाही की वजह से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि विभाग के जिम्मेदारों ने अगस्त माह में भुगतान देने का वादा किया था। इसके बावजूद अब तक भुगतान नहीं हो सका। मंडल संरक्षक राम अजोर यादव ने कहा कि 25 सितंबर तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो संगठन वृहद आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो मानदेय मिलता है उससे खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार को मानदेय बढ़ाना चाहिए। रीता देवी, गीता, इंद्रावती, इसरावती, सीमा, शीला, रीना,ऊषा, भानमती, प्रियंका, सुनीता आदि मौजूद रहे।
बीएसए कार्यालय परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना देती रसोइयां कर्मचारी यूनियन ’ जागरण
’>>फरवरी से अब तक मानदेय न मिलने से सड़क पर उतरी रसोइयां
’>>मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा