प्रमाण-पत्र के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
जासं, नौतनवा, महराजगंज: दिव्यांग विद्यार्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए अब जिला अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ‘उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान’ के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थी अपने विद्यालय में ही प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। उनकी सुविधा के लिए कैंप लगाए जाएंगे। उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह ने सोमवार को बैठक में बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा में वर्ष 2019-20 में विशिष्ट आवश्कता वाले दिव्यांगों का तहसील व ब्लाक स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाया जाएगा। प्रमाणपत्र के लिए दो फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति लाना होगा। इस मौके पर तारकेश्वर पांडेय, बलवंत सिंह, दिनेश, ओंकार नाथ मिश्र, किशन यादव, यशोदा नंद भारती, राघवेंद्र नाथ पांडेय, मो. जावेद खान, ध्रुवनारायण गुप्ता आदि मौजूद रहे।