दूषित जल पी रहे स्कूल के बच्चे
जागरण संवाददाता, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर: क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में लगे करीब एक दर्जन हैंडपंप दूषित जल उगल रहे हैं। जिसे इन स्कूलों में पढ़ने वाले मासूम बच्चे पीने को मजबूर हैं।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चकमझारी, बनगाई नानकार, वीरपुर रतनपुर, कुंडी, परसा, लोहरौली, खम्हरिया आदि में लगभग 1300 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए नामांकित हैं। उक्त स्कूलों में लगे हैंडपंप दूषित जल उगल रहे हैं जिसे अध्यापकों के साथ ही बच्चे भी पीने को विवश है। यहां मध्यान्ह भोजन में भी इसी पानी का उपयोग होता है। दूषित जल होने के कारण बच्चों में जलजनित व पेट संबंधी बीमारियां अक्सर होती रहती हैं। हैंडपंप ठीक कराने के लिए उक्त स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व प्रधानों ने विभाग को सूचित किया, बावजूद हालात पूर्ववत हैं। खम्हरिया तथा रससूलपुर के प्राथमिक स्कूलों में नामांकित करीब 200 बच्चे घर से पानी लेकर आते हैं। यहां हैंडपंप न होने से रसोइया भी बाल्टी से पानी ढोती हैं।
दूषित जल खतरनाक: राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सेखुई के चिकित्साधिकारी डा. अजय आनन्द ने कहा दूषित जल से पीलिया, टायफरईड, डायरिया, चर्म आदि रोग हो सकते हैं। शुद्ध जल न मिलने से बच्चे आसानी से अन्य बीमारियों की भी जद में आ सकते हैं।
बोले जिम्मेदार :बीडीओ सुशील अग्रहरि ने कहा दूषित जल उगलने वाले हैंडपंप को ठीक कराने के लिए तत्काल प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। जहां अब तक नही लगा है, कारणों का पता लगाकर लगवाया जाएगा।
जलजमाव के कारण पानी से गुजरते छात्र’ जागरण
’>>दो प्राथमिक स्कूलों में नहीं लगा है हैंडपंप, बच्चे परेशान
’भोजन बनाने में भी प्रयोग किया जा रहा है दूषित जल