शिक्षक स्नातक चुनाव की तैयारी शुरू
संसू, खरगूपुर (गोंडा): शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर भाजपा ने बैठक कर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य व संयोजक डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक स्नातक चुनाव की 20 कार्यशील सदस्यों की सूची प्रभारी डॉ. रामानंद तिवारी को सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि शिक्षक स्नातक चुनाव में भाजपा द्वारा घोषित किसी भी प्रत्याशी के लिए पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी पूरी तन्मयता से कार्य कर जीत सुनिश्चित करेंगे। गांधी आदर्श इंटर कॉलेज में उक्त चुनाव को लेकर हुई तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से अर¨वद शुक्ल, राजेश तिवारी, र¨वद्र कश्यप व बृजनंदन तिवारी शामिल रहे।