बोर्ड परीक्षा में सीसी कैमरे संग लगेगी राउटर डिवाइस
संसू, सीतापुर : इस बार वर्ष उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा-2020 में परीक्षा कक्षा-कक्षो में वॉयस रिकॉर्डरयुक्त सीसी कैमरे के डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस भी लगेगी। ऐसे में निगरानी के साथ वेबका¨स्टग भी होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसी कैमरे के डीवीआर के साथ राउडर डिवाइस भी लगाना अनिवार्य किया गया है। निर्देश के बाद शिक्षा अधिकारी तैयारी में लग गए हैं। शासन से डीआइओएस को निर्देश हुए हैं कि, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ही एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जहां से इंटरनेट की माध्यम से हर परीक्षा केंद्र की लाइव मानीटरिंग की जाएगी।
पिछले वर्ष सीसी कैमरे के साथ वॉयस रिकॉर्डर के बीच बोर्ड परीक्षाएं हुई थीं। परीक्षा में किसी भी तरह से नकल की गुंजाइश न रहे, इसके लिए सीसी कैमरे के डीवीआर में राउडर डिवाइस जोड़ने की बात कही गई है। इससे अब कहीं से भी किसी भी परीक्षा केंद्र पर चल रही परीक्षाओं का लाइव जायजा लिया जा सकेगा। इस आदेश ने विद्यालय संचालकों में खलबली मचा दी है।
शिक्षा परिषद ने अब परीक्षा केंद्रों में लगाए जाने वाले सीसी कैमरे के डीवीआर के साथ राउडर डिवाइस लगाने का निर्देश हुए हैं। इससे सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अवगत कराया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर संबंधित सूचनाओं के साथ सीसी कैमरा व राउटर डिवाइस लगाने की सूचना अपलोड करेंगे।
- नरेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक
ये हैं निर्देश
वर्ष 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यालय यदि वेबसाइट पर गलत सूचना अपलोड करते हैं तो संबंधित विद्यालय को डिबार घोषित किया जाएगा। केंद्र निर्धारण व दूरी के मुताबिक विद्यालयों के आवंटन के लिए निर्देश हैं कि विभिन्न स्लैब में जितने भी विद्यालय स्थित हैं उन सभी स्कूलों को दर्शाना जरूरी है।
डीआइओएस का तय किया जिम्मा
13 सितंबर को जारी आदेश में शासन के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन किए जाने के संबंध में संबंधित कार्रवाई समय के अनुरूप होनी जरूरी है। परीक्षा केंद्र के निर्धारण में किसी भी प्रकार की गलती मिलने पर डीआइओएस व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।