प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने सीएम को भेजे पोस्टकार्ड
संसू, सीतापुर : प्रेरणा एप के विरोध में और विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जिले के शिक्षक पिछले कई दिनों से आंदोलित हैं। सुनवाई नहीं होने पर शिक्षक अब सीधे मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिख रहे हैं। मिश्रिख, महमूदाबाद, पहला, सकरन और रेउसा ब्लॉक क्षेत्र में बीआरसी पर शिक्षक एकत्र हुए और पोस्टकार्ड लिखे हैं।
उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री संकेत वर्मा का कहना है कि गुरुवार को भी एक हजार से अधिक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा है। शिक्षकों का कहना है कि प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पिछले कई वर्षों से प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं, जिन पर पदोन्नति कर शिक्षकों की तैनाती नहीं की जा रही है। कार्रवाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर लंबित है।
कैशलेस चिकित्सीय सुविधा की भी मांग
महमूदाबाद : बीआरसी में एकत्र शिक्षकों का मानना है कि सरकार की गलत नीतियों से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही कैशलेस चिकित्सीय सुविधा के लाभ की मांग की है। गुरुवार को हंसराज वर्मा, विजय कुमार, तापस पांडेय, उमेश, अर्चना आदि ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा है।
22 को राजधानी में होगा निर्णय
मिश्रिख : गुरुवार को बीआरसी पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र दीक्षित और उनके नेतृत्व में 300 से अधिक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि, 21 सितंबर तक मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लेखन रहेगा। फिर 22 सितंबर को सभी ब्लॉक अध्यक्षों व जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक राजधानी में प्रांतीय नेताओं के साथ होगी।
महमूदाबाद में प्रेरणा एप के विरोध में मुख्यमंत्री को लिखे गए पोस्टकार्ड दिखाते शिक्षक-शिक्षिकाएं ’जागरण