प्रेरणा एप छंटनी करने की साजिश
जागरण संवाददाता, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डुमरियागंज व भनवापुर बीआरसी परिसर में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रेरणा एप के विरोध समेत बारह सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने एप को शिक्षकों की सेवा के साथ सरकार की साजिश का हिस्सा बताते हुए एप के पुतले का दहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राम मिलन ने किया।
जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि प्रेरणा एप बहुत बड़ी साजिश है, जिसके माध्यम से सरकार तीन वक्त एप के द्वारा उपस्थित के बहाने धीर-धीरे सेवा समाप्त करना शुरू कर देगी। साजिश का इशारा शिक्षामंत्री के बयान से ही लगता है कि यदि एक माह मे तीन दिन से अधिक अनुपस्थिति रहती है तो बर्खास्तगी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शिक्षक नेता दिनेश चंद्र दुबे ने कहा, चूंकि देश में आर्थिक मंदी का दौर शुरू हो गया सरकार अन्य संस्थाओं के भांति एप के माध्यम से शिक्षकों को अयोग्य साबित कर निजीकरण कर देगी। अटेवा जिलाध्यक्ष जनार्दन शुक्ला ने कहा पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शनों को अब जनसमर्थन मिलने लगा है जिसे देख सरकार ने प्रेरणा एप के द्वारा आमजन में ही शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा पर ही प्रश्न चिन्ह लगाने की योजना बना ली है।
अनुदेशक के जिलाध्यक्ष संतोष सिंघानिया ने बारह सूत्रीय मांगों को पूरा करने मांग करते हुए प्रेरणा लागू होने समाजिक व मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन में व्यवहारिक कठिनाई होगी। अंत में एप का पुतला दहन किया गया। रामप्रकाश मिश्र, अमृत लाल, अजहर आलम, अष्टभुजा प्रसाद, आशीष सिंह, दिनेश सिंह, शमसुल हुदा, उदित पाल, काजी शारिक, अजय पाण्डेय, मुश्ताक अहमद, हिमाशु यादव, जगदीश गौतम, तजम्मुलाह, अखिलेश चंद्र, रेज अहमद, अशोक कुमार, गणोश पाठक, नदीम अहमद, मो.यासीन, मलिक फैज, अर¨वद कुमार, अहमद फारूकी, बाबूराम, आफताब आलम आदि शिक्षक रहे।
भनवापुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर पुतला दहन करते शिक्षक ’ जागरण
शिक्षकों ने जताया विरोध, सरकार को चेताया
उसका बाजार,सिद्धार्थ नगर : नगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में परिषदीय शिक्षकों ने जुटकर प्रेरणा ऐप का पुतला जलाकर विरोध जताया। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण व निश्शुल्क शिक्षा के दायित्व से छुटकारा पाने के लिए शिक्षा व शिक्षा विभाग पर नित नए प्रयोग कर रही है। जिला उपाध्यक्ष रूपेश सिंह ने कहा कि संविधान में वर्णित है कि शिक्षा की पूर्ण व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है । इस जिम्मेदारी से बचने के लिए सरकार शिक्षा को प्राइवेट हाथों में धकेलने का नया-नया कुचक्र रच रही है। इसी का एक नमूना प्रेरणा ऐप है। सभी शिक्षक इसका विरोध करंगे। यदि सरकार नही मानी तो शिक्षक सड़क से सदन तक विरोध, धरना व प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर मंत्री कृपा शंकर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, राम सेवक, बलजीत, अभिषेक, कृपाशंकर, नीतू त्रिपाठी, सीमा , शुभ्रा , मीनाक्षी , हेमलता , अंकिता , निकेता, शशिकला सिंह मौजूद रहीं।
शिक्षकों ने प्रेरणा एप का पुतला जलाया
बर्डपुर, सिद्धार्थनगर : ब्लाक संसाधन केंद्र बर्डपुर पर शिक्षकों ने धरना दिया। एवं प्रेरणा एप का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने धरने के बाद समर्थन कर रहे बीईओ धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी को मांग पत्र की प्रति दिया। शिक्षक जितेंद्र कुमार मिश्र अतुल वर्मा, साधू सरन, महेश कुमार, सेराज अहमद, जुबैर अहमद, संशुल हक, शब्बीर अनवर, सुरेंद्र चौधरी, केशव मणि मिश्र, महीउद्दीन, रामसेवक, बलवंत चौधरी, विजय चौधरी आदि मौजूद थे।