अब बेटियों को ट्रेनिंग देंगे अनुदेशक
संसू, सीतापुर : सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जेंडर एक्विटी कार्यक्रम के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय की बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने को अनुदेशक ट्रेंड हो गए हैं। इनकी ट्रेनिंग दो सितंबर से मिश्रिख कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चल रही थी।
15 दिवसीय ट्रेनिंग करने के बाद अब ये अनुदेशक विद्यालय में पढ़ रही बालिकाओं को आत्म रक्षा के लिए प्रशिक्षित करेंगे।
जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा ने बताया कि, इस ट्रेनिंग में 56 अनुदेशकों ने हिस्सेदारी की है। इन्हें जूडो-कराटे, ताइक्वांडो प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण समापन में बीएसए अजय कुमार ने अनुदेशकों का प्रमाण पत्र देकर उत्साह दोगुना कर दिया है।
मिश्रिख कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण लेने वाले अनुदेशक