कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बजट के बाद भी नहीं लगे सीसीटीवी
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहर । जिले के कस्तूरबा गांधी बालिक आवसीय विद्यालयों में आदेशों के बाद भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गये हैं। इतना ही नहीं कैमरे लगाने के लिए बजट भी जारी हो चुका है, लेकिन लापरवाही बरती जा रही है। 16 में से मात्र चार विद्यालयों ने ही अब तक कैमरे लगाए हैं। बीएसए के संज्ञान में आने पर उन्होंने जल्द से जल्द कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। कस्तूरबा गांधी बालिक आवासीय विद्यालायें में अध्यनरत छात्राओं की सुरक्षा समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे। शासन से इसके लिए बजट भी जारी किया गया। बीएसए ने बजट आवंटित करते हुए जनपद के सभी विद्यालयों में कैमरे लगाने के निर्देश दिए, लेकिन अभी तक कैमरे नहीं लगाए गये। कैमरे लगाने में लापरवाही बरती जा रही है। लंबे समय के बाद भी मात्र 4 विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। बीएसए अम्बरीश कुमार के संज्ञान में मामला आने पर कैमरे ना लगाने वाले विद्यालयों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यदि जल्द से जल्द कैमरे नहीं लगाये जाते हैं तो विभागीय कार्रवाई होना तय है।