छात्राओं को दिया पावर एंजिल का प्रशिक्षण
जासं, मैनपुरी: बालिकाओं में नेतृत्व तथा सहयोग की भावना विकसित करने के लिए बीआरसी नगला जुला पर पांच ब्लॉकों की पावर एंजिल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हो गया।
बीईओ रामशंकर कुरील के निर्देशन में यह तीन प्रशिक्षण कराया गया था। अंतिम दिन बाल संरक्षण अधिकारी अलका मिश्र ने बताया कि अध्यापक द्वारा बच्चों को अपनी शिकायतें लिखकर शिकायत पेटिका में डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। माह के अंतिम शनिवार को एसएमसी को एक महिला सदस्य के माध्यम से शिकायतों को पढ़कर उसका समाधान करना चाहिए। वरिष्ठ एबीआरसी महेश चन्द्र चतुर्वेदी और प्रशिक्षक एबीआरसी बृजेश कुमार ने बताया कि विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को अपराहन में मीना सभा आयोजित की जाती है। पॉवर एंजिल बालिका कक्षा के प्रत्येक छात्र से निरंतर संपर्क रखती है। प्रशिक्षक सुषमा ने बालिकाओं को योग के महत्व के बारे में भी जानकारी दी बच्चों को लिंग भेद, बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू ¨हसा के बारे में जानकारी दी।