लंबे समय से अनुपस्थित चल रही शिक्षिका की सेवा समाप्त
बाद विभाग ने 11 जून 2019 को समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करवाकर अंतिम अवसर प्रदान किया लेकिन शिक्षिका ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया न ही कार्यालय में उपस्थित हुईं। बीएसए राजेश कुमार शाही ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की नियमावली के अनुसार शिक्षिका पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई है।...
जागरण संवाददाता, उरई : लंबे समय से अनुपस्थित चल रही कोंच विकासखंड में कार्यरत शिक्षिका अमृता कौशिक की सेवाएं बीएसए ने समाप्त कर दीं। विभाग की ओर से शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन जवाब नहीं मिला। अध्यापिका भी कार्यालय में उपस्थित नहीं हुई, जिसके चलते कार्रवाई की गई।
अमृता कौशिक की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय चचेड़ा में 28 जून 2011 को हुई थी। दो जुलाई को इन्होंने कार्यभार ग्रहण किया था। इसके बाद शिक्षिका एक अक्टूबर 2015 से 18 दिसंबर तक बिना किसी सूचना के गायब रहीं। 11 फरवरी 2016 को इनके द्वारा प्रधानाध्यापक के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं चिकित्सीय अवकाश पर जा रही हूं। इसके बाद शिक्षिका ने विद्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। विभाग ने 19 फरवरी 2019 को पत्र भेजकर जवाब मांगा और स्पष्टीकरण देने के लिए कहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में 26 फरवरी 2019 को सेवा समाप्ति का द्वितीय नोटिस दिया गया। इनके द्वारा संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। इसके बाद विभाग ने 11 जून 2019 को समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करवाकर अंतिम अवसर प्रदान किया लेकिन शिक्षिका ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया न ही कार्यालय में उपस्थित हुईं। बीएसए राजेश कुमार शाही ने बताया कि शिक्षा विभाग की नियमावली के अनुसार शिक्षिका पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई है।