एमडीएम में गड़बड़ी प्रधानाध्यापक निलंबित
जासं, मैनपुरी: एमडीएम में गड़बड़ी और पाठशाला के अभिलेखों से छेड़छाड़ पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। गुरुवार को निलंबित किए गए प्रधानाध्यापक पर सहायक अध्यापक से अभद्रता और अनियमितताओं के अलावा लापरवाही का भी आरोप है।
मामला कुरावली ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय छतारी से जुड़ा हुआ है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के निदेशक ने पत्र के माध्यम से छतारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार यादव के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे, उन पर दोपहर भोजन में की जा रही अनियमिता के अलावा विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक कल्पना यादव के साथ अभद्रता का आरोप था। निदेशक के इस निर्देश के अनुपालन में उन्होंने जांच बेवर के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में जाकर जांच की अभिलेखों का सत्यापन किया तो आरोपों की पुष्टि हुई। बीएसए ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन में अनियमितता कर रहे थे, विद्यालयों के अभिलेखों के से छेड़छाड़ की जा रही थी। इन दोनों आरोपों की पुष्टि होने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है।