शिक्षकों ने लगाया तानाशाही रवैये का आरोप
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : शिक्षक का निलंबन व प्रेरणा एप वापस लेने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। बीएसए को ज्ञापन सौंपकर उन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर शाही ने कहा कि बीएसए के कारण शिक्षक संघर्ष करने को विवश हैं। समस्याओं के समाधान तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत सिंह ने कहा कि संगठन के जिलाध्यक्ष का निलंबन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में शिक्षकों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। धरने को डॉ. दुर्गेश प्रताप सिंह, संजय शर्मा, संजय राज सिंह, उपेंद्र उपाध्याय, राजेश शुक्ला आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हरेराम दीक्षित, गिरींद्र नाथ मिश्र, विनयकांत मिश्र, आदित्य शुक्ला, रणविजय सिंह, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
बीएसए कार्यालय पर सोमवार को धरना देते शिक्षक ’ जागरण
’>>धरना देकर शिक्षक का निलंबन व प्रेरणा एप वापस लेने की मांग
’>>सात सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार