छात्रों ने लगाई प्रदर्शनी स्वच्छ रहने का संकल्प
जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर : परिषदीय विद्यालय में गुरुवार स्वच्छता प्रदर्शनी दिवस का आयोजन किया गया। बच्चों को स्वच्छता से जुड़ी बातों का ज्ञान कराया गया। विद्यालय व घर के आसपास साफ-सफाई रखने व स्वच्छता को अपनाने का संकल्प दिलाया गया।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर, मड़वा, महथा, लेदवा, साधु नगर पलटादेवी, महादेवा मौलवी, चिल्हिया आदि विद्यालयों में छात्र-छात्रओं ने प्रदर्शनी में चित्रकला प्रतियोगिता के साथ-साथ स्वच्छता से जुड़े विभिन्न नाटक प्रस्तुत किए। प्राथमिक विद्यालय गड़ाकुल में छात्र छात्रओं ने अलग-अलग ढंग से चित्रकारी करते हुए वाहवाही लूटी।प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, शिक्षक स्वाति वर्मा, सच्चिदानंद, महेश त्रिपाठी की देखरेख में बच्चों ने स्वच्छता विषयक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपस्थित अभिभावकों ने भी स्वच्छता में सहभागिता निभाने की बात कही।
न्याय पंचायत समन्वयक मुस्तन शेरुल्लाह ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि गंदगी के माध्यम से मनुष्य के अंदर तमाम प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं, इसलिए सभी को चाहिए की स्वच्छता अपनाएं और बीमारी दूर रहें।
विद्यालय में स्वच्छता प्रदर्शनी में भाग लेते छात्र ’ जागरण
’>>परिषदीय स्कूलों में आयोजित किए कार्यक्रम
’>>अभिभावकों की सहभागिता पर भी दिया गया बल