प्रेरणा एप के विरोध में धरना देंगे जूनियर संघ के शिक्षक
जासं, हरदोई: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शेखर कालोनी सरकुलर रोड पर संपन्न हुई, जिसमें 30 सितंबर सोमवार को बीएसए कार्यालय में आयोजित धरने को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।
जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने सरकार से 28 सितंबर तक प्रेरणा एप की व्याप्त कमियों को दूर करने का अनुरोध किया गया, लेकिन सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की फोटो बगैर उसकी अनुमति से नहीं ली जा सकती, लेकिन सरकार शिक्षकों की फोटो लेकर एप पर अपलोड करना चाहती है और शिक्षकों को कार्रवाई का भय दिखाया जा रहा है। इसे संगठन किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने बीएसए कार्यालय में आयोजित धरने में शिक्षकों के अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर उदयशंकर, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुनीता सिंह, शिवमूर्ति त्रिपाठी, सूर्यकांत, सुषमा देवी, अर¨वद कुमार, अतुल सोलंकी, वैभव शर्मा, रामऔतार दीक्षित, अश्वनी मिश्र, अमित सिंह, अमित प्रताप, महेश वर्मा, राघवेंद्र पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संतोष मौजूद रहे।