स्कूल से अनुपस्थित अध्यापक के निलंबन की संस्तुति
संवादसूत्र, रामसनेहीघाट (बाराबंकी): खंड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में नियुक्त अध्यापक के स्थान पर एक ग्रामीण महिला की ओर से विद्यालय में शिक्षण कार्य किए जाने को लेकर नियुक्त अध्यापक के निलंबन की संस्तुति खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई।
प्राथमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बसैगापुर का निरीक्षण किया।निरीक्षण में नियुक्त प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को अनुपस्थित पाया गया। उनके स्थान पर 1200 रुपये प्रतिमाह पर नियुक्त महिला इंद्रावती बच्चों को पढ़ा रही थी। वहां पहुंचने पर जब खंड शिक्षा अधिकारी ने मौजूद महिला से पूछा तो उसने घबराकर बताया कि अध्यापक कहीं बाहर गए हैं। अपने स्थान पर दूसरी महिला से शिक्षण कार्य करवाने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक बसैगापुर अनिल कुमार को निलंबित करने की संस्तुति बेसिक शिक्षा अधिकारी से की है। इसके बाद उन्होंने दुलहदेपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां रंगाई-पुताई नहीं हुई थी और विद्यालय का नाम भी नहीं लिखा था। इस पर उन्हें सख्त निर्देश देते हुए जल्द से जल्द विद्यालय को सुंदर बनाने के लिए कहा।