इंटर तक के सभी स्कूल दो अक्टूबर तक बंद
जासं, अमेठी : जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बरसात हो रही है। बरसात व मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों को आगामी दो अक्टूबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। बुधवार से ही जिले में तेज बरसात हो रही है। शुक्रवार को बरसात से चार ब्लाकों में दो सौ से अधिक मकान व दीवार ढह गई थी। वहीं आठ लोगों की जान भी चली गई थी। डीएम प्रशांत शर्मा ने बरसात को देखते हुए बीते 27 से 29 सितंबर तक अवकाश घोषित किया था। रविवार को मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के बाद डीएम ने सभी विद्यालयों को दो अक्टूबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कच्चे मकान छोड़कर ग्राम पंचायत में बने भवनों में रहने की सलाह दी है।