शिक्षकों ने बैठक कर प्रेरणा एप का किया विरोध
जागरण संवाददाता, नौतनवा, महराजगंज: नगर स्थित जूनियर हाईस्कूल में सोमवार को शिक्षकों ने बैठक पर प्रेरणा एप का विरोध किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी नौतनवा जसधीर सिंह को सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
नौतनवा तथा लक्ष्मीपुर ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के तत्वावधान में सोमवार को बैठक की गई, जिसमें प्रेरणा एप का विरोध किया गया। एसडीएम को दिए ज्ञापन में शिक्षकों ने लिखा है कि मानक के हिसाब से नियुक्तियां की जाएं। प्राथमिक अध्यापक की पदोन्नति किया जाए। विद्यालय की चाहरदीवारी हो, जिसमें चपरासी तथा चौकीदार की भर्ती किया जाए। शिक्षकों ने एक स्वर में कहा प्रेरणा एप में सेल्फी हमारी निजता के अधिकारों का उलंघन है।
बैठक में अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम, मंत्री सूर्यकांत, विचित्र नारायण त्रिपाठी, पीएन गुप्ता, राघवेंद्र नाथ पांडेय, धन प्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, हरप्रीत सिंह, सरिता गुप्ता, रीता सिंह, सुनीता, सुमन गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।