डीएम ने चखी तहरी और बच्चों को पढ़ाया
जासं, संतकबीर नगर: डीएम रवीश गुप्त शुक्रवार को खलीलाबाद ब्लाक के दलेलगंज गांव में पहुंचे। यहां पर इन्होंने अस्थायी गो-संरक्षण केंद्र की जांच की। इसके अलावा इस गांव में प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे। यहां पर तहरी चखी और गुरु की भूमिका में बच्चों को पढ़ाते हुए मिले।
डीएम की जांच में अस्थायी गो-संरक्षण केंद्र में 20 बेसहारा पशु मिले। भूसा के बारे में पूछने पर संचालक ने बताया कि एक कमरे में सुरक्षित रखा गया है, जरूरत पड़ने पर मंगाया जाता है। यहां पर पशुओं के लिए साफ पानी, छांव आदि की सुविधा संतोषजनक मिली। इसके बाद ये प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे।
मिड-डे-मील(एमडीएम)के तहत यहां पर तहरी बना हुआ मिला। डीएम ने यहां की एक महिला अध्यापक से तुरंत चम्मच के साथ प्लेट में तहरी लाने को कहा। इन्होंने तहरी को न केवल चखी अपितु इसे खाया भी। इसकी स्वाद और गुणवत्ता सही मिली।
इसके बाद इन्होंने ब्लेक बोर्ड पर जोड़, घटाव लगाते रहे, बच्चों से इसका जवाब पूछते रहे। बारी-बारी से पांच बच्चों को बुलाए और इन्हें किताब पढ़ने को कहा। कुछ बच्चे इनके सवालों का सही जवाब दिए तो वहीं कई बच्चे बता नहीं पाए।
प्राथमिक विद्यालय दलेलगंज में तहरी चखते डीएम रवीश गुप्त ’ जागरण
’>>अस्थायी गो-संरक्षण केंद्र पर मिली अव्यवस्था, बंधे पर मिले 20 पशु
’>>दलेलगंज गांव में जांच के लिए पहुंचे जिलाधिकारी,जाना विद्यालय का हाल