रोचक विधि से भाषा व गणित पढ़ाने के सीखे गुर
जागरण टीम, बलरामपुर : सपोर्टिव सुपरविजन के तहत शुक्रवार को जिले के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को भाषा व गणित विषय को रोचक विधि से से पढ़ाने के तरीके सिखाए गए।
नगर संसाधन केंद्र पर सह समन्वयक अरुण कुमार मिश्र ने बच्चों को इकाई, दहाई व प्री नंबर कांसेप्ट से पढ़ाने की विधि बताई। प्रशिक्षक सलमा खान, सरिता वर्मा व आमना खातून ने भाषा व गणित का प्रस्तुतीकरण कराया। शिक्षिका उजरा बानो, शैलजा सिंह मौजूद रहीं। बीआरसी गैंड़ासबुजुर्ग में बीईओ ओपी कुशवाहा ने शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण, चयन व प्रयोग के बारे में बताया। प्रशिक्षक राघवराम ने हंिदूी भाषा का विकास, प्रारंभिक उत्पादन, धारा प्रवाह स्वरूप का प्रारंभ, बोलने एवं सुनकर समझने की क्षमता के विकास की जानकारी दी। प्रशिक्षक अजय सोनकर ने गणित का प्रस्तुतीकरण कराया। राहुल श्रीवास्तव, तौसीफ अहमद खान, रणधीर मिश्र मौजूद रहे। बीआरसी शिवपुरा में एबीआरसी जगदीश प्रसाद चौधरी, प्रशिक्षक फारुक अहमद, राधेश्याम यादव, सत्य प्रकाश पाठक, अरुण कुमार त्रिपाठी, विवेकानंद अवस्थी, मंगलदेव मिश्र व उमेश वर्मा ने शिक्षकों को सरल, ज्ञानवर्धक व हाईटेक शिक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया।
गैंड़ासबुजुर्ग बीआरसी पर आयोजित प्रशिक्षण से पूर्व प्रार्थना करते शिक्षक