यूपीपीएससी ने जारी किया विभागीय परीक्षाओं का रिजल्ट
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपीपीएससी ने 10 से 23 अक्टूबर तक अलग-अलग विभागों की परीक्षा कराई थी। शुक्रवार को हर विभाग का एक साथ रिजल्ट घोषित किया गया। विभागवार अलग-अलग पदों का रिजल्ट घोषित किया गया हे। इसमें तहसीलदार के 278, नायब तहसीलदार के 133, स्टांप तथा रजिस्ट्रेशन विभाग के उपनिबंधक के तहत 97 पदों का रिजल्ट घोषित किया गया है, जबकि सहकारिता विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी का भी रिजल्ट घोषित हुआ है।