व्यक्तिगत मोबाइल से सूचना नहीं देंगे परिषदीय शिक्षक
जागरण संवाददाता, बांसी, सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में प्रेरणा ऐप लागू होने का समय करीब आते ही शिक्षक संगठन मुखर होने लगे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शनिवार को बैठक कर 5 सितम्बर से सरकारी सूचनाओं के लिए व्यक्तिगत मोबाइल का प्रयोग न करने की रणनीति बनाई। बीआरसी बांसी में आयोजित बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लगन व समर्पण भावना से परिवेश में तेजी से बदलाव आया है पर सरकार नित्य नए फरमान जारी कर शिक्षकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। जिला मंत्री योगेंद्र पांडेय ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्णय के अनुसार 5 सितम्बर को दोपहर 12 बजे जनपद के सभी शिक्षक बीएसए कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस मनाएंगे और विद्यालय अवधि में अपना निजी मोबाइल स्विच ऑफ रख कर कोई विभागीय सूचना न देने शपथ लेंगे। कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 11, 12 व 13 सितंबर को जनपद मुख्यालय पर वृहद आंदोलन किया जाएगा। भनवापुर ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रकाश मिश्र ने कहा कि शिक्षक की नियुक्ति शिक्षण कार्य के लिए हुआ है। इससे इतर कोई अन्य कार्य न लिया जाएगा। गयानंद मिश्र, राजकिशोर शर्मा, रूपेश सिंह, शैलेंद्र मिश्र, अभय श्रीवास्तव, करुणोश मौर्य, हरिशंकर सिंह, लालजी यादव, इन्द्र्सेन सिंह, अश्विनी, सुधाकर मिश्र, उमेश मिश्र, द्विजेंद्र, अशोक, सुभाष, अब्दुल रउफ आदि मौजूद रहे।
’>>प्रेरणा एप लागू होने के फरमान पर प्राथमिक शिक्षक संघ का एलान
’>>नित्य नए फरमान लागू कर सरकार कर रही अपराधी जैसा व्यवहार