अगले सप्ताह बर्खास्त होंगे फर्जी शिक्षक
जासं, मैनपुरी: फर्जी बीएड डिग्री और अंकपत्रों में हेराफेरी से शिक्षक बनने वालों की बर्खास्तगी अगले सप्ताह हो सकती है। शासन स्तर से सख्ती के बाद विभाग ऐसे शिक्षकों को तीसरा नोटिस जारी कर बर्खास्त करने की तैयारी में जुटा है।
डॉ. आंबेडकर विवि की 2004-05 की फर्जी डिग्री मामले में चिन्हित हुए 81 शिक्षकों को बीते साल स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) जांच में आरोपित मिलने के बाद बीएसए ने बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया था। कार्रवाई के विरुद्ध कोर्ट गए ऐसे शिक्षकों को राहत मिली। कोर्ट ने शासन को जांच जारी रखने के साथ वेतन न रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बाद तो कार्रवाई तो दूर, जांच की गति भी धीमी हो गई। इसी दौरान जांच के दौरान एक शिक्षिका के कागजात ठीक पाए गए। शेष शिक्षक- शिक्षिकाओं पर कार्रवाई करने को लेकर लगातार आदेश-निर्देश आ रहे हैं। इनको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग पड़ रहा दबाव अब सतह पर दिखने लगा है। अन्य जिलों में हो रही कार्रवाई के बाद यहां भी बर्खास्तगी की पुख्ता तैयारी की जा रही है। इसके लिए अगले सप्ताह के अंत तीसरा और अंतिम नोटिस जारी कर दिया जाएगा।
तैयार हो रहा नोटिस: अब तक शिक्षा अधिकारियों की कृपा से बर्खास्तगी से बच रहे फर्जी शिक्षकों पर कानून का शिकंजा कसने लगा है। फर्जी बीएड डिग्री और टेम्पर्ड प्रमाण पत्रों के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती हुए सहायक शिक्षकों को अब अंतिम कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा। कोर्ट में कानूनी दावपेंच की मजबूती के लिए केवियट दाखिल होंगे।
सीडी से खुला मामला: बेसिक शिक्षा विभाग में 80 सहायक शिक्षकों के मामले का खुलासा विशेष अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिदेशक की ओर से भेजी सीडी से हुआ। 13 दिसंबर 2018 को विशेष अनुसंधान शाखा की ओर से जिलों में भेजी गई ऐसे शिक्षकों की संशोधित सीडी बीएसए को भेजकर शासन ने विधि सम्मत कार्रवाई कर 31 जनवरी 2019 तक रिपोर्ट मांगी थी।
शासन ने बीएसए को दी जिम्मेदारी : शासन ने बीते माह बीएसए को फर्जी डिग्री और टेम्पर्ड प्रमाण पत्रों से नौकरी कर रहे शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। ऐसे नोटिस में में फर्जी शिक्षकों को उनके कृत्यों से अवगत कराया जाएगा।
बीएसए इस नोटिस के जारी होने और बर्खास्तगी के बाद ऐसे फर्जी शिक्षकों के खिलाफ हाईकोर्ट में केवियट दाखिल करेंगे।
शासन ने मांगी कार्रवाई : बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज की सचिव रूबी सिंह ने ऐसे शिक्षकों को दिए जाने वाले कारण बताओ नोटिस और कोर्ट में की गई कार्रवाई का ब्योरा शासन को भी उपलब्ध कराएं।
सचिव के निर्देश पर कार्रवाई करने का काम हो रहा है। ऐसे फर्जी 80 शिक्षकों को अगले सप्ताह कारण बताओ नोटिस जारी कर बर्खास्त कर दिया जाएगा। हाईकोर्ट में भी केविएट दाखिल किया जाएगा। शासन को कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा। विजय प्रताप सिंह, बीएसए
फर्जी बीएड डिग्री से बेसिक शिक्षा विभाग में हुए थे भर्ती