सूचनाएं नहीं देने वालों की छिन सकती मान्यता
जासं, फतेहपुर: नकलविहीन परीक्षा और परीक्षा के लिए तमाम संसाधन जुटाने के झंझट के चलते विद्यालय के जिम्मेदार आधारभूत सूचनाएं नहीं भेज रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साफ कर दिया है कि सूचनाएं न भेजने वाले कॉलेजों की मान्यता रद कर दी जाएगी। गुरुवार को स्थानीय स्तर पर हुई पड़ताल में पता चला है कि जिले के 403 कॉलेजों में अभी तक 293 विद्यालयों में सूचनाएं अपडेट की हैं। वहीं 110 कॉलेज ऐसे हैं जो तमाम दिशा निर्देशों को रद्दी की टोकरी में डालकर आन लाइन सूचनाएं वेबसाइट में नहीं डाल रहे हैं। परिषद की वेबसाइट 20 सितंबर को रात 12 बजे बंद कर दी जाएगी।
बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी कॉलेजों से आधारभूत सूचनाएं आन लाइन मांगी गई हैं। इस काम में प्रधानाचार्य बेहद लापरवाही बरत रहे हैं। यह बात डीआइओएस की पड़ताल में उजागर हो गई है। डीआइओएस ने प्रधानाचार्यों की लापरवाही को गंभीरता से लिया है। जोन प्रभारियों के माध्यम से बचे हुए एक दिन में बचे हुए विद्यालयों को आधारभूत सूचनाएं भेजने के निर्देश दिए हैं। उधर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने प्रदेश स्तर पर पड़ताल की है। जिसमें सूचनाएं भेजने के काम को सुस्त पाया है। मान्यता देने वाले माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिकंजा कस दिया है। ऐसे विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की तैयारी चल पड़ी है।