स्कूल में ताला, घंटों इंतजार के बाद लौटे विद्यार्थी
संसू, किशनी : क्षेत्र में परिषदीय शिक्षा का बुरा हाल है। अधिकारियों की तमाम चेतावनी के बावजूद शिक्षक लापरवाही और मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को कुरसंडा ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय नगला मदारी में शिक्षक न आने से बच्चे घटों इंतजार करते रहे। बाद में मायूस होकर घरों को लौट गए। आक्रोशित ग्रामीणों व बच्चों ने शिक्षकों के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
प्राथमिक विद्यालय नगला मदारी पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रियंका यादव व शिक्षामित्र दीपमाला तैनात हैं। सोमवार सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो गेट पर ताला लगा था। इससे आक्रोशित होकर बच्चों के अभिभावक भी स्कूल में पहुंच गए। वहां दोपहर 12 बजे तक दो दर्जन बच्चे रोशनी, विमल, प्रांशु, कृष्णकांत, यश, रोहित, धर्मवीर, शबनम, ¨प्रस, सुहागनी, ज्ञानश्री, शिवानी, कल्पना, चांदनी के साथ उनके अभिभावक भी शिक्षकों का इंतजार करते रहे। विद्यालय पर तैनात रसोइया रामकांति देवी भी खाना बनाने के लिए स्कूल पर बैठी रहीं। किसी शिक्षक के न आने से मायूस होकर बच्चे वापस घरों को लौट गए।
अभिभावक ब्रजेश शाक्य व सुशील कुमार ने आरोप लगाया कि यहां तैनात शिक्षक मनमानी करते हैं। शिक्षिका प्रियंका यादव सप्ताह में एक या दो बार आकर सिर्फ हाजिरी लगाकर चली जाती हैं। रोजाना बच्चे स्कूल के गेट पर तैयार होकर शिक्षकों का इंतजार करके वापस लौट जाते हैं। 15 दिन पहले उन्होंने इसकी शिकायत तहसील दिवस में एसडीएम प्रेमप्रकाश से की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्कूल में आने वाला रास्ता भी बदहाल है, जिससे जान जोखिम में डालकर बच्चे स्कूल आते हैं। स्कूल के गेट पर गहरा गड्ढा होने के कारण हमेशा पानी भरा रहता है। ग्राम प्रधान ने गड्ढा बंद नहीं कराया। जल्द ही शिकायत डीएम से करेंगे। आक्रोशित ग्रामीणों और बच्चों ने विद्यालय पर शिक्षकों के विरुद्ध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में दुर्विजय सिंह, चंगेलाल, ओमकार, बलराम सिंह, रामलाल, शिवराज, शेरसिंह,अवनीश, रघुवीर, राजू, धीरेंद्र, अनुज, सालिकराम, काका, सुनील कुमार, देशराज, जयवीर सिंह, तिलक सिंह शामिल रहे। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश यादव ने बताया कि स्कूल बंद रहने की बात उनके संज्ञान में नहीं है। वह इसकी जांच कराकर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करेंगे।
सोमवार को किशनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला मदारी में शिक्षक के न आने पर प्रदर्शन करते स्कूली बच्चे और उनके परिजन ’ जागरण
गांव नगला मदारी को जाने वाले दलदल युक्त मार्ग से गुजर कर पढ़ने जाते छात्र-छात्र ’
यहां भी पड़ा रहा ताला
संसू, दन्नाहार : क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला माह स्थित विद्यालय कल्होर पुवां में भी शिक्षक मनमानी कर रहे हैं। सोमवार सुबह छात्र-छात्रएं स्कूल पहुंचे, परंतु कोई शिक्षक नहीं पहुंचा। बच्चे करीब दो घंटे तक इंतजार करते रहे और फिर मायूस होकर लौट गए। ग्रामीण रामसेवक, सुरेश, रजनीश, अफरोज, करनपाल, प्रमोद, प्रेमचंद आदि ने बीएसए को शिकायती पत्र भेजा है। चेतावनी दी अगर मनमानी बंद न हुई तो वे अपने बच्चों का निजी स्कूल में दाखिला करा देंगे।