कठेला स्थित विद्यालय को लेकर मंत्री को ज्ञापन
जासं, इटवा, सिद्धार्थनगर : कठेला स्थित गोपाल कृष्ण गोखले शिक्षा सदन के मामले को लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश द्विवेदी को ज्ञापन दिया गया। विद्यालय में की गई नियुक्ति सहित अन्य ¨बदुओं पर निष्पक्ष जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। सुरेश्वर ने कहा कि उक्त विद्यालय 1973 से अनुदान की सूची में है। इधर काफी दिनों प्रबंधकीय विवाद चल रहा है। जिसके कारण स्कूल एकल व्यवस्था के सहारे चल रहा है। इस समय यहां छात्रों की संख्या शून्य है।
विद्यालय सिर्फ कागज में चल रहा है। इस बीच बीएसए, एडी बेसिक, ज्वाइंट डायरेक्टर बेसिक शिक्षा ने मनमाने ढंग से किसी शासनादेश का हवाला देकर चहेतों की नियुक्तियां कर दी है। नियुक्ति की निष्पक्ष जांच कराई जाए और छात्र संख्या के आधार पर नियुक्तियां करने का निर्देश जारी किया जाय। मंत्री ने उचित एवं नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया।