नवोदय विद्यालय पहुंची एसटीएफ, जुटाए सुराग
जासं, मैनपुरी : नवोदय की छात्र अनुष्का पांडेय की मौत का रहस्य खोलने में जुटी एसटीएफ शुक्रवार को दिनभर सुराग की तलाश में जुटी रही। विद्यालय जाकर छात्र-छात्रओं से घटना के संबंध में जानकारी ली। मुखबिरों से भी सुराग हासिल किए। हालांकि तीसरे दिन भी एसटीएफ ने भोगांव पुलिस से केस डायरी को अपने कब्जे में नहीं लिया है।
16 सितंबर को छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला था। परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रशासन ने खुदकशी बताकर जांच में उदासीनता बरती थी। परिजनों ने भूख हड़ताल की तो अधिकारी सजग हो गए। पहले शासन ने एसटीएफ से जांच कराने का आदेश दिया। बाद में सीबीआइ से जांच के लिए सिफारिश की। जांच स्थानांतरित होने के बाद एसटीएफ के सीओ श्यामकांत बुधवार को थाना भोगांव पहुंचे थे। यहां से जानकारी लेने के बाद गोपनीय ढंग से सुराग तलाशने शुरू कर दिए। शुक्रवार को भी वे जांच में जुटे रहे। छात्र-छात्रओं से अलग-अलग बातचीत की। एसटीएफ ने मामले की जांच तो शुरू कर दी है लेकिन इंस्पेक्टर भोगांव पहुप सिंह द्वारा अब तक की गई विवेचना की केस डायरी अपने कब्जे में नहीं ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि एसटीएफ अपनी जांच को नए सिरे से शुरू करना चाहती है। भोगांव पुलिस द्वारा की गई जांच को आगे बढ़ाने में एसटीएफ को रुचि नहीं है। इसीलिए जांच अलग पहलुओं पर शुरू की गई है।
फोरेंसिक लैब भेजी गई स्लाइड: पुलिस ने पहले स्लाइड को जांच के लिए भोगांव भेजा था। यहां किसी कारण से जांच नहीं हो सकी। सूत्रों का दावा है कि परिजनों को फीरोजाबाद में स्लाइड जांच करने से पता चला तो उन्होंने आपत्ति जताई थी। इस पर पुलिस ने आनन-फानन में स्लाइड को फोरेंसिक लैब से जांच कराने के लिए ट्रांसफर कर दिया। इंस्पेक्टर भोगांव पहुप सिंह ने बताया कि बाद में स्लाइड को फोरेंसिक लैब भेजा गया हैं, अभी रिपोर्ट नहीं मिली है।
दूसरे दिन भी भोगांव पुलिस से नहीं ली केस डायरी, 11 बीतने के बाद भी स्लाइड रिपोर्ट नहीं मिल सकी
रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी सही जानकारी
छात्र के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई गई थी। इसी के मद्देनजर पोस्टमार्टम के दौरान स्लाइड तैयार की गई थी। जिसे जांच के लिए फीरोजाबाद भेजा गया था। 11 बीतने के बाद भी स्लाइड रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। जिससे छात्र के साथ अनहोनी को लेकर संशय बना हुआ है। स्लाइड रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी सामने आ सकेगी।