डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिली महिला शिक्षक, निलंबित
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने गुरुवार को परतावल ब्लाक के दो स्कूलों का निरीक्षण किया।...
महराजगंज : जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने गुरुवार को परतावल ब्लाक के दो स्कूलों का निरीक्षण किया। एक विद्यालय में बिना किसी पूर्व सूचना के श्ििक्षक के अनुपस्थित मिलने पर निलंबित करने का निर्देश तो दूसरे में एक शिक्षक को पढ़ाने की हिदायत दी।
प्राथमिक विद्यालय बसहिया खुर्द के निरीक्षण में डीएम ने पाया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक शुभ्रा दूबे चिकित्सा अवकाश पर हैं, तो वहीं सहायक अध्यापक किरन गौतम बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। जिस पर उन्होंने सहायक अध्यापक किरन गौतम को निलंबित करने का निर्देश दिया। पठन-पाठन की जिम्मेदारी शिक्षामित्र राकेश पटेल व हेमलता के जिम्मे मिली। इससे पूर्व उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा चंद्रौली का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चे एमडीएम का भोजन कर रहे थे। उन्होंने गत वर्ष कक्षा सात के टापर छात्रों रूपाली, पल्लवी व किताबुल्लाह को बुलाकर सवाल पूछा। बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिया। उसके बाद सभी अध्यापकों से पिछले दिनों क्या पढ़ाया इसकी जानकारी ली। प्रधानाध्यापक उत्तम सिंह, सहायक अध्यापक संध्या पांडेय व अनुदेशक मुकेश विश्वकर्मा व नीलम सिंह ने संतोष जनक जवाब दिया, लेकिन सहायक अध्यापक कमर फातिमा का शैक्षणिक स्तर संतोषजनक नहीं पाया, जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें दायित्वों का सही निर्वहन करने व ठीक ढंग से पढ़ाने का निर्देश दिया।