‘हाउडी मोदीका क्या मतलब?’
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) में रविवार को नया अध्याय लिखा गया। यहां अवकाश के दिन पीसीएस 2017 के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू जारी रहा। यह पहला मौका है जब यूपीपीएससी में रविवार को इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी रही। इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से तरह-तरह के प्रश्न पूछे गए। एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि ‘हाउडी मोदी का मतलब क्या है? यह कहां आयोजित किया जा रहा है..’। वहीं एक अभ्यर्थी से केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा बीते दिनों की गई बड़ी घोषणा व उसके प्रभाव के बारे में पूछा गया।
यूपीपीएससी में इंटरव्यू के लिए छह बोर्ड बने हैं। इंटरव्यू देने के लिए वाराणसी, दिल्ली, मुंबई, कानपुर, नागपुर, मेरठ, लखनऊ, पटना सहित अनेक शहरों से अभ्यर्थी आए। विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों से उनके विषय के अलावा सामाजिक, राष्ट्रीय व फिल्मों से जुड़े प्रश्न भी किए।
एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि ऑस्कर के लिए भारत से कौन फिल्म नामित की गई है? भारत रत्न किसे और क्यों दिया जाता?’ एक अन्य से पूछा गया कि ‘दुनिया के सामने इस समय कौन सी चुनौती सबसे बड़ी है? भारत-पाकिस्तान किस योजना पर मिलकर काम कर रहे हैं?’ ऐसे अनेक प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे गए। यूपीपीएसी में 16 सितंबर से पीसीएस का इंटरव्यू चल रहा है।
पीसीएस-इंटरव्यू