खेलते कूदते निपटी परिषदीय स्कूलों की सत्र परीक्षा
संवाद सहयोगी, कायमगंज : बेसिक शिक्षा विभाग की सत्र परीक्षाएं गुरुवार को संपन्न हो गईं। इन परीक्षाओं के प्रति न बच्चे गंभीर नजर आए, न ही उनके अध्यापक व अभिभावक। जिससे परीक्षा एक औपचारिकता बन कर रह गई। कई स्कूलों में तो परीक्षा के दिन भी बच्चे नहीं आए तो अध्यापक उन्हें घर से बुलाकर परीक्षा में उपस्थिति को ठीक-ठाक कराया।
ग्राम ढमढेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय अल्हापुर में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार परीक्षा कराते मिले। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से पांच तक के कुल पंजीकृत 70 बच्चों में से 41 ही परीक्षा के लिए आए थे। एक व दो कक्षाओं के बच्चे तो परीक्षा देकर चले गए। बाकी की परीक्षा चल रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध न होने से बच्चों से अपनी कापी के पृष्ठ निकाल कर उन्हें उत्तरपुस्तिका के तौर पर प्रयोग किया है। ग्राम रुटौल स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन में ग्राम रुटौल व ग्राम गुलबाजनगर दो गांव के प्राथमिक स्कूल संचालित होते हैं। रुटौल स्कूल की अध्यापक ¨डपी शर्मा मिली, दो अन्य अध्यापिकाएं ममता यादव व भारती सिंह स्कूल में नहीं थीं, पता चला कि वह किसी कार्य से चलीं गई थीं।
वहीं गुलबाज नगर स्कूल की अध्यापक अपर्णा सिंह मिलीं। इस स्कूल में तैनात दो शिक्षा मित्रों के बारे में बताया कि वह बीएलओ बैठक के लिए तहसील कार्यालय गए हुए हैं। इन दो स्कूलों की उक्त दो अध्यापिकाएं ही परीक्षा व्यवस्था में जुटी थीं। दोपहर करीब पौने बारह बजे बरामदे में दोनो स्कूलों कुछ बच्चे खेल रहे थे, तो कुछ अपने बैग संभाल रहे थे। अध्यापिकाओं ने बताया कि आज मिड डे मील में विलंब हो जाने से परीक्षा कुछ लेट हो गई है। रुटौल स्कूल के कुल पंजीकृत 77 बच्चों में से 53 व गुलबाज नगर के कुल पंजीकृत 76 बच्चों में से 39 उपस्थित बताए गए। एक स्कूल के अध्यापक ने नाम न छापने की कहकर बताया कि परीक्षा के दिनों में भी बहुत से अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजते। बहुत से अभिभावक ऐसे हैं, एडमीशन कराकर बच्चों को ड्रेस व किताबें तो दिला देते हैं, लेकिन बच्चों को गांव के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने भेजते हैं।
जर्जर भवन की बीएसए से शिकायत: पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिया के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने बीएसए को पत्र भेजकर कहा कि स्कूल का भवन जर्जर है और बाउंड्रीवाल भी टूटी है। बीईओ को भी इसकी जानकारी दी थी। बीईओ के निर्देश पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिया का संचालन प्राथमिक विद्यालय सिया के एक कक्ष में कराया जा रहा है।
प्राथमिक विद्यालय रुटौल में परीक्षा के दौरान खेलते बच्चे’ जागरण
कबड्डी में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
फरुखाबाद : दयानंद सरला देवी शिक्षण संस्थान रजलामई में शुक्रवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम कायमगंज अमित आसेरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सीनियर बालक वर्ग में 14 व जूनियर बालक वर्ग में पांच विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।