शिक्षक का स्थानांतरण रुकवाने को फर्श पर लेटे विद्यार्थी
विकासखंड तिलहर के राजकीय उातर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक का स्थानांतरण रुकवाने के लिए मोर्चा खोल दिया है।...
- कलेक्ट्रेट व डीआइओएस कार्यालय में किया प्रदर्शन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
- विकासखंड तिलहर के धन्योरा गांव में तैनात शिक्षक का कर दिया गया है ट्रांसफर
- डीआइओएस ने छात्राओं को लगाई फटकार, ग्रामीणों पर मुकदमा करवाने की दी चेतावनी
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर :
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहबाजनगर के विद्याíथयों के बाद अब विकासखंड तिलहर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक का स्थानांतरण रुकवाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को तमाम छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट व डीआइओएस कार्यालय में फर्श पर लेटकर नारेबाजी की।
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे विकासखंड तिलहर के धन्योरा गांव के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी कलेक्ट्रेट पहंचे। विद्यालय में तैनात विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापक सुरेंद्र पाल के स्थानांतरण का विरोध किया। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिए मांग पत्र में कहा कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। ऐसे में शिक्षक का दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण करना ठीक नहीं है। जबकि पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में पहले से ही शिक्षक तैनात हैं। इस लिए सुरेंद्र पाल का स्थानांतरण रद् कर दिया जाए।
------
मुकदमा की चेतावनी पर भड़के छात्र
छात्र-छात्राओं के साथ पहुंचे ग्रामीण को डीआइओएस ने फटकार लगाई। कहा यदि दोबारा विद्याíथयों को धरना प्रदर्शन के लिए लाए तो मुकदमा दर्ज करा देंगे। इस पर विद्यार्थी भड़क उठे और नारेबाजी की। डीआइओएस की फटकार पर रोने लगी छात्रा
धरना प्रदर्शन के दौरान जब डीआइओएस ने एक छात्रा को नेतागिरि ने करने की नसीहत देते हुए फटकार लगाई तो वह रोने लगी। उसका कहना है कि हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 23 सितंबर को भी हुआ था प्रदर्शन
विकासखंड ददरौल के शहबाजनगर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक आशिक अली के दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण होने पर भी छात्र-छात्राओं ने 23 सितंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर स्थानांतरण रुकवाने की मांग की थी।