प्रशिक्षुओं की उपस्थिति में नहीं चलेगा बहाना
आशीष त्रिवेदी ’ लखनऊ । कौशल विकास केंद्रों पर अब प्रशिक्षुओं की उपस्थिति दर्ज होने में इंटरनेट ठप होने का बहाना नहीं चलेगा। अब इन केंद्रों पर मोबाइल एप से प्रशिक्षुओं की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसमें इंटरनेट बाधित होने यानी ऑफलाइन होने पर भी उपस्थिति का रिकार्ड दर्ज हो जाएगा। अभी यूपी में 3448 कौशल विकास केंद्रों पर युवाओं को हुनरमंद बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
उप्र कौशल विकास मिशन के निदेशक कुणाल सिल्कू ने बताया कि प्रशिक्षुओं की बायोमीटिक उपस्थिति में किसी भी तरह गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। मोबाइल एप से रियल टाइम उपस्थिति दर्ज होगी। यानी, प्रशिक्षु जिस समय केंद्र में प्रवेश करेगा, उसी वक्त अनिवार्य रूप से उसकी उपस्थिति दर्ज हो जाएगी। अगर इंटरनेट सुस्त है या ठप है तो भी प्रशिक्षु की ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज हो जाएगी।
इसके बाद इंटरनेट सुचारू होने पर तत्काल पूरा डाटा ट्रांसफर हो सकेगा। ऑफलाइन दर्ज हुई उपस्थिति में किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी। इसकी कौशल विकास मिशन द्वारा ऑनलाइन निगरानी होगी। ऐसे केंद्र जो अभी तक बायोमीटिक उपस्थिति दर्ज करवाने में तरह-तरह का बहाना आए दिन बनाते हैं उन पर शिकंजा कसा जा सकेगा।
इन केंद्रों द्वारा पूर्व में प्रशिक्षुओं की भेजी गई उपस्थिति का ब्योरा और मोबाइल एप से दर्ज हुई उपस्थिति के ब्योरे में मिलान होगा। अगर फर्जी प्रशिक्षु पाए गए तो संबंधित केंद्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। मोबाइल एप द्वारा उपस्थिति की व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी।
’>>कौशल विकास केंद्रों पर अब मोबाइल एप से दर्ज होगी उपस्थिति
’>>बायोमीटिक उपस्थिति दर्ज करने में अभी कर रहे इंटरनेट बाधित होने का बहाना