प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, तमकुहीराज, कुशीनगर : प्रेरणा एप के विरोध एवं 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बीआरसी तमकुही में पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत की। इस दौरान शिक्षकों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से अपनी समस्याएं लिखकर मुख्यमंत्री को भेजा।
प्राथमिक शिक्षक संघ तमकुही के अध्यक्ष शंभू यादव, ब्लाक मंत्री देवेन्द्र ओझा, अमरनाथ यादव, अजय सिंह, अंजनी सिंह आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन: कसया,कुशीनगर: उप्र पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ कुशीनगर ने शुक्रवार को प्रेरणा एप का जोरदार विरोध किया। बीआरसी परिसर से सरकार विरोधी नारा लगाते हुए बैनर पोस्टर के साथ तहसील पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नामौजूदगी में रजिस्ट्रार कानूनगो नंदलाल पाठक को सौंपा।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, विशिष्ट बीटीसी के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, अविनाश शुक्ल, धर्मेंद्र गोंड, नागेंद्र तिवारी, संजय राय, प्रियंका श्रीवास्तव, छेदी प्रसाद, कलमदानी, अशोक गोंड, सतीश पासवान, ओमप्रकाश, चंद्रशेखर प्रसाद, ताहिरा खातून, ममता सिंह, ऋचा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन: सेवरही, कुशीनगर : प्रेरणा एप के विरोध में जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जूनियर शिक्षक संघ तमकुही के अध्यक्ष मिनहाज अहमद,नारायण प्रसाद, कृपाशंकर चौधरी, मंत्री ऐजुल हक वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।
कसया में प्रेरणा एप के विरोध में प्रदर्शन करते शिक्षक ’ जागरण